-उद्घाटन समारोह में आसमान में छोड़े गये गुब्बारों ने दिखायी प्रतिभागियों के गर्व और आकांक्षाओं की उड़ान

सेहत टाइम्स
लखनऊ। विश्वस्तरीय खिलाड़ी जाने-माने पैरालंपियन पैरा-बैडमिंटन के वर्ल्ड चैम्पियन व टोकियो-2020 और पेरिस-2024 में हुए पैरालम्पिक में सिल्वर मेडल विजेता IAS ऑफिसर सुहास एल. वाई. की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) की 104वीं सालाना स्पोर्ट्स मीट के उद्घाटन समारोह में जोश भर दिया। केजीएमयू ने फिटनेस, अनुशासन और टीम वर्क को बढ़ावा देने की अपनी विरासत को कायम रखते हुए यह साबित किया कि इस प्रकार का इवेंट भविष्य के हेल्थकेयर लीडर्स के सर्वांगीण विकास को मजबूत कर रहा है।

इस समारोह में स्पेशल गेस्ट के तौर पर रिटायर्ड डीन डेंटल प्रो. ए. पी. टिक्कू की मौजूदगी ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ायी। उद्घाटन समारोह में एथलेटिक्स एसोसिएशन का झंडा फहराया गया और तिरंगे गुब्बारे छोड़े गए, जो हर प्रतिभागी की गर्व की भावना और ऊंची आकांक्षाओं का प्रतीक थे। इस मौके पर वाइस चांसलर प्रो. सोनिया नित्यानंद, प्रो वाइस चांसलर प्रो. अपजीत कौर, डीन एकेडमिक्स डॉ. वीरेंद्र आतम, डीन पैरामेडिकल डॉ. के. के. सिंह, डीन नर्सिंग डॉ. अमिता पांडे, डीन डेंटल, डॉ. सुरेश बाबू के साथ ही एथलेटिक्स एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ रश्मि कुशवाहा, डॉ. आर. के. दीक्षित, चीफ प्रॉक्टर डॉ. आर. ए. एस. कुशवाहा, और फैकल्टी मेंबर्स डॉ. तन्मय, डॉ. स्मृति और डॉ. दुर्गेश भी शामिल थे।
इस मौके पर प्रतिस्पर्धा की ऊर्जा, जोरदार तालियों और शानदार प्रदर्शन ने एक रोमांचक माहौल बना दिया, जिससे आने वाले कई और रोमांचक इवेंट्स के लिए मंच तैयार हो गया। 104वां सालाना स्पोर्ट्स मीट स्टूडेंट्स को ताकत, खेल भावना और एकता को अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है – जो KGMU में एथलेटिक्स का असली सार है।
पहले दिन के इवेंट्स के नतीजे
-100 मीटर लड़कियों की दौड़ में, दिव्यांशी सिंह ने पहला स्थान हासिल किया, उसके बाद निहारिका गर्ग और नेहा चौधरी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
-100 मीटर लड़कों की दौड़ में, पहला स्थान निखिल वर्मा ने हासिल किया, जबकि वरुण तोमर और प्रांशुल कुमार दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
-शॉट पुट लड़कियों में, नंदिनी वालिया ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि सीमा वर्मा और नेहा चौधरी दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
-शॉट पुट लड़कों में, औनिक राज ने पहला स्थान हासिल किया, उसके बाद निखिल कुमार दूसरे और ग्रेटी डावास तीसरे स्थान पर रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times