Monday , December 8 2025

फैकल्टी और मेडिकल छात्र दोनों उतरे खेल के मैदान में

-केजीएमयू के 104वें वार्षिक खेलकूद के तहत मैराथन आयोजित

सेहत टाइम्स

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के 104वें वार्षिक खेलकूद मीट, द्रोण के एक भाग के रूप में आज एक जीवंत मैराथन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक मेडिकल छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मैराथन को सुबह 6:40 बजे चीफ प्रॉक्टर डॉ. आरएएस कुशवाहा और डॉ. आरके दीक्षित ने एथलेटिक एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. रश्मि कुशवाहा और सचिव डॉ. अंजनी कुमार पाठक की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, उनके प्रोत्साहन ने प्रतिभागियों में काफी ऊर्जा भर दी।

जारी विज्ञप्ति के अनुसार विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को सम्मानित किया गया। विजेताओं में यूजी बॉयज वर्ग में दिव्यांशु आहूजा ने पहला स्थान हासिल किया, उसके बाद हिमांशु पटेल और विकास पटेल रहे। यूजी गर्ल्स वर्ग में सीमा वर्मा, सोनल सिंह और आद्या द्विवेदी ने शीर्ष स्थान हासिल किया फैकल्टी (मेल) कैटेगरी में, डॉ. अंजनी कुमार पाठक ने पहला स्थान हासिल किया, उनके बाद डॉ. विजय कुमार शाक्य और डॉ. वैभव जायसवाल रहे; जबकि फैकल्टी (फीमेल) कैटेगरी में, डॉ. रश्मि कुशवाहा ने पहला स्थान हासिल किया, उसके बाद डॉ. मेधावी और डॉ. सौम्या सिंह रहीं। इस इवेंट में तीन बच्चों—धावित, राजीव अग्रवाल और मनस्वी ने भी खुशी-खुशी हिस्सा लिया, जिससे सुबह में एक अच्छा टच आया।

विज्ञप्ति के अनुसार मैराथन स्पोर्ट्स फेस्टिवल की एनर्जेटिक शुरुआत का प्रतीक है, जिसमें एनुअल स्पोर्ट्स मीट के बाद के दिनों में कई इवेंट्स—ट्रैक एंड फील्ड कॉम्पिटिशन, इनडोर गेम्स और टीम टूर्नामेंट—शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.