-पीजी रेज़िडेंट्स, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल कर्मियों के प्रशिक्षण को लेकर मेडट्रॉनिक इंडिया के साथ करार

सेहत टाइम्स
लखनऊ। सर्जरी विभाग ने मेडट्रॉनिक इंडिया के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य पीजी रेज़िडेंट्स, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल कर्मियों के प्रशिक्षण को सुदृढ़ करना है।
यह जानकारी जनरल सर्जरी विभाग से जारी विज्ञप्ति में देते हुए कहा गया है कि इस सहयोग के तहत मेडट्रॉनिक उन्नत सर्जिकल तकनीकों की जानकारी, सिमुलेशन-आधारित कौशल प्रशिक्षण और संरचित शैक्षिक कार्यक्रमों के माध्यम से क्षमता निर्माण में सहयोग करेगा। इससे क्लिनिकल दक्षता, व्यावहारिक कौशल और मरीज-केंद्रित सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह एमओयू सर्जिकल शिक्षा के मानकों को ऊँचा उठाने और सतत् व्यावसायिक विकास को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times