-लखनऊ जनपद के दिव्यांगजनों की समस्याओं के तुरंत निस्तारण के लिए मोबाइल कोर्ट 21 नवम्बर को

सेहत टाइम्स
लखनऊ। आयुक्त दिव्यांगजन भारत सरकार व राज्य आयुक्त दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 21 नवम्बर को लखनऊ में एक मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन दिव्य कला मेला क्षेत्र, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ पर प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक किया गया है।
यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शशांक सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि लखनऊ जनपद के दिव्यांगजन की समस्याओं-सुझावों पर सुनवाई के लिए आयोजित इस मोबाइल कोर्ट में भारत सरकार व राज्य के दिव्यांगजन आयुक्तों के साथ ही जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस कोर्ट में आने वाले दिव्यांगजनों की समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांजन इस कोर्ट में आकर अपनी शिकायतों-समस्याओं का निराकरण मौके पर ही करा सकते हैं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times