Friday , October 10 2025

महिला यात्रियों का सम्मान : आलमनगर स्टेशन पर नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें स्थापित

-स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं के लिए सहज उपलब्धता के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की पहल

सेहत टाइम्स

लखनऊ। महिला यात्रियों के स्वास्थ्य, सम्मान एवं सुविधा को सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल के तहत उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा आलमनगर रेलवे स्टेशन पर छह निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनों की स्थापना की गई है। ये मशीनें स्टेशन परिसर में स्थित महिला प्रतीक्षालय एवं द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में स्थापित की गई हैं, जिससे सभी श्रेणियों की महिला यात्रियों को यह सुविधा सुगमता से प्राप्त हो सके। यह सुविधा महिला यात्रियों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं के लिए सहज उपलब्धता प्रदान करेगी। इन मशीनों के माध्यम से महिलायें यात्रा के दौरान निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन प्राप्त कर सकेंगी, जिससे उन्हें अधिक आत्मविश्वास और सुविधा के साथ यात्रा करने में सहायता मिलेगी।

इस पहल का उद्देश्य रेलवे परिसरों में महिला यात्रियों के लिए स्वास्थ्यप्रद, सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण सुनिश्चित करना है। यह कदम सामाजिक सरोकारों के प्रति उत्तर रेलवे की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, लखनऊ, कुलदीप तिवारी ने कहा कि “महिला यात्रियों की सुविधा के लिए किए जा रहे ऐसे प्रयास रेलवे की संवेदनशीलता और सेवा भावना का प्रतीक हैं। भविष्य में भी लखनऊ मंडल ऐसे जनोपयोगी कार्यों को आगे बढ़ाता रहेगा। यह पहल स्वच्छता, सुरक्षा और सम्मान की भावना को सशक्त बनाते हुए भारतीय रेलवे के नारी सशक्तिकरण के संकल्प को और मजबूती प्रदान करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.