-राजकीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी मडि़यांव, लखनऊ ने मनाया 10वां आयुर्वेद दिवस
सेहत टाइम्स
लखनऊ। 10वां आयुर्वेद दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। आयुर्वेद के अस्पतालों में आयुर्वेद के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी क्रम में राजकीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी मडि़यांव, लखनऊ के तत्वावधान में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण का विषय ‘आयुर्वेद स्वास्थ्य आधार-संतुलित जीवनशैली’ था।
डिस्पेंसरी की आयुर्वेद मेडिकल ऑफीसर डॉ तृप्ति आर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आयुर्वेद एक उपचार पद्धति के साथ ही जीवन शैली भी है, जिसमें आचार विचार खानपान की व्याख्या की गयी है, इसके अनुसार यदि व्यक्ति चले तो निरोग रह सकता है। उन्होंने बताया कि बाल निकुंज इंटर कॉलेज परिसर में हम लोगों ने बच्चों में आयुर्वेद के प्रति रुचि पैदा करने के लिए ‘आयुर्वेद स्वास्थ्य आधार-संतुलित जीवनशैली’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। भाषण के लिए प्रत्येक प्रतिभागी को पांच मिनट का समय दिया गया। प्रतियोगिता में करीब 200 बच्चों ने हिस्सा लिया।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में छह बच्चों को पुरस्कृत किया गया इनमें जूनियर और सीनियर वर्ग के तीन-तीन विजेता बच्चे शामिल थे। जिन बच्चों को पुरस्कृत किया गया उनमें जूनियर वर्ग में देवांश गुप्ता, कृष्णा शुक्ला और शिवानी महापात्र क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे, जबकि सीनियर वर्ग में आर्यन सिंह, शिवानी बाजपेई एवं शिवम सिंह क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के विजेता रहे।


