Wednesday , September 17 2025

लखनऊ सहित तीन मंडलों के आयुक्त बदले, चिकित्सा शिक्षा व आयुष के महानिदेशकों में भी फेरबदल

-उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 भारतीय प्रशासनिक सेवा के 16 वरिष्ठ अधिकारियों का किया तबादला

सेहत टाइम्स

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 16 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादला करते हुए उनके दायित्व में फेरबदल किया है। इन तबादलों में लखनऊ सहित तीन मंडलों के आयुक्त तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग और आयुष विभाग के महानिदेशकों का पद भी शामिल है। विजय विश्वास पंत अब लखनऊ के नए मंडल आयुक्त होंगे।

मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक का पद किंजल सिंह से लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग की सचिव अपर्णा यू को अतिरिक्त प्रभार के रूप में सोपा गया है, जबकि किंजल सिंह को परिवहन आयुक्त बनाया गया है। वर्तमान में परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह को सचिव सामान्य प्रशासन विभाग बनाया गया है। इसके अतिरिक्त महानिदेशक आयुष पद पर चैत्रा वी, जो अभी तक महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल है, की तैनाती की गई है, उनके स्थान पर नए महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल का दायित्व वर्तमान में सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग सुहास एल वाई को अतिरिक्त रूप में सौंपा गया है।

इसी प्रकार प्रमुख सचिव आयुष तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग रंजन कुमार के पास अब सिर्फ प्रमुख सचिव आयुष की जिम्मेदारी रखी गई है तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव का दायित्व वापस ले लिया गया है। प्रभारी मुख्य कार्यपालक अधिकारी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का दायित्व अब संजय कुमार खत्री को दिया गया है जो अभी तक अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा गौतम बुद्ध नगर का पद संभाल रहे हैं। इसी प्रकार महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा को आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद बनाया गया है एवं बेसिक शिक्षा विभाग की विशेष सचिव तथा स्कूल शिक्षा की अपर महानिदेशक मोनिका रानी को प्रभारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश बनाया गया है।

मंडलायुक्तों की बात की जाए तो विजय विश्वास पंत अब लखनऊ के नए मंडल आयुक्त होंगे अब तक इस पद पर तैनात डॉक्टर रोशन जैकब को सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग तथा आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिम्मेदारी सौंप गई है। अब तक बरेली की मंडल आयुक्त रही सौम्या अग्रवाल को प्रयागराज का मंडल आयुक्त बनाया गया है इसी प्रकार अब तक सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तर प्रदेश क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी की सचिव अनामिका सिंह को बरेली का नया मंडल आयुक्त बनाया गया है।

इसके अतिरिक्त राजेश कुमार 2 को जो आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन हैं, को अब पर्यटन विभाग का महानिदेशक बनाया गया है। आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद मनीषा त्रिघाटिया को सचिव महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग बनाया गया है। महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की अब तक सचिव बी चंद्रकला को सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तर प्रदेश क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी का दायित्व सोपा गया है।

देखिये वीडियो-दवाओं से आत्महत्या के विचारों को रोकना संभव 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.