-केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग की फिजियोथेरेपी यूनिट ने भी मनाया विश्व फिजियोथेरेपी दिवस
सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्लास्टिक सर्जरी विभाग की फिजियोथेरेपी यूनिट द्वारा आज 8 सितम्बर को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस उत्साह के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विभाग के संकाय सदस्यों, इंटर्न्स और विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य फिजियोथेरेपी के महत्व और समाज व स्वास्थ्य सेवाओं में इसकी भूमिका को उजागर करना था।
विशेषज्ञों ने बताया कि फिजियोथेरेपी केवल दर्द कम करने का साधन नहीं है, बल्कि यह मरीजों को उनकी कार्यक्षमता वापस दिलाने और जीवन की गुणवत्ता सुधारने में अत्यंत सहायक है। इस मौके पर यूनिट ने जागरूकता वार्ता तथा मरीजों के लिए परामर्श सत्र का भी आयोजन किया। विशेषज्ञों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों और चिकित्सकों दोनों के लिए प्रेरणा का स्रोत होते हैं और समाज में फिजियोथेरेपी की अहमियत को और मजबूत करते हैं।
इस आयोजन में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट और विशेषज्ञों ने सक्रिय भागीदारी की। ऑर्थोपेडिक्स फिजियोथेरेपिस्ट डॉ रविन्द्र कुमार व डॉ फैज ने बताया कि ऑर्थोपेडिक मरीजों के लिए फिजियोथेरेपी पोस्ट-ऑपरेटिव केयर में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस मौके पर सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ प्रणय सिंह, व प्लास्टिक सर्जरी फिजियोथेरेपी यूनिट के डॉ केके चौधरी ने फिजियोथेरेपी की महत्ता पर प्रकाश डाला। इसी तरह स्पोर्ट्स मेडिसिन फिजियोथेरेपी यूनिट की डॉ श्रद्धा वर्मा और डॉ अनिल अग्निहोत्री के अलावा डॉ अजीत किशोर व डॉ हर्षिता चौरसिया ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और मरीजों के लिए प्रेरणादायक संदेश दिए। इस अवसर पर जागरूकता वार्ता और परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।


