-शिविर में दंत चिकित्सकों व होम्योपैथिक चिकित्सक ने किया मरीजों का परीक्षण, बांटी दवायें, ब्रश, मंजन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को गायत्री नगर नौबस्ता खुर्द स्थित रामलीला मैदान में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन व भारत विकास परिषद परमहंस शाखा, लखनऊ द्वारा संचालित ‘पद्मश्री डॉ एससी राय मेमोरियल धर्मार्थ होम्योपैथिक चिकित्सालय’, रोटरी क्लब इलीट लखनऊ, सरस्वती डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, लखनऊ के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) एवं उन्नत भारत अभियान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में दंत चिकित्सकों और होम्योपैथिक चिकित्सक द्वारा शिविर में आने वाले मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवाओं का वितरण किया गया।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के वंचित बच्चों एवं स्थानीय निवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करना था। शिविर में आये लोगों की सामान्य स्वास्थ्य जांच, दंत परीक्षण एवं परामर्श प्रदान किया गया। साथ ही, सभी लाभार्थियों को नि:शुल्क दवाइयाँ, टूथब्रश एवं टूथपेस्ट वितरित किए गए तथा उन्हें मौखिक स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
इस सफल आयोजन में होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ गिरीश गुप्ता, सरस्वती डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की चेयरपर्सन मधु माथुर, अध्यक्ष डॉ. रजत माथुर, प्राचार्य डॉ. कुणाल साह एवं डॉ. पल्लवी सिंह का मार्गदर्शन एवं सहयोग सराहनीय रहा।
शिविर का नेतृत्व डॉ. पल्लवी सिंह, डॉ. आकांक्षा दुबे एवं डॉ. संजय साहू ने किया। साथ ही, चिकित्सकों की टीम में डॉ. झील, डॉ. साक्षी एवं डॉ. अंबिका ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
यह आयोजन न केवल चिकित्सा सेवाओं, बल्कि समुदाय में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में भी एक उल्लेखनीय कदम सिद्ध हुआ।



