-एक साल में 500 रोबोटिक सर्जरी का लक्ष्य, जल्दी ही किडनी ट्रांसप्लांट भी होगा रोबोट से : डॉ ईश्वर राम धायल
सेहत टाइम्स
लखनऊ। डा० राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में यूरोलॉजी एवं किडनी प्रत्यारोपण विभाग ने मात्र तीन माह में 100 ऑपरेशन पूरे कर लिए हैं, जिनमें प्रोस्टेट, गुर्दा एवं पेशाब की थैली के कैंसर के अलावा और भी जटिल सर्जरी विभाग के डॉक्टरों द्वारा सम्पन्न की गई।
यह जानकारी देते हुए यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० डॉ ईश्वर राम धायल ने बताया कि रोबोट द्वारा सर्जरी अन्य अस्पतालों से 1 तिहाई शुल्क पर की जा रही हैं। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का यूरोलॉजी एवं किडनी प्रत्यारोपण विभाग राज्य में कुछ गिने चुने संस्थानों में शामिल हो गया है।
रोबोट से ज्यादा बारीकी से ऑपरेशन किये जा रहे है और विभाग का लक्ष्य है कि 1 वर्ष में 500 से अधिक ऑपरेशन रोबोट से किये जाएं। विभाग में रोबोट से किडनी प्रत्यारोपण भी जल्द शुरू किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विभाग में ऑपरेशन प्रो० डा० ईश्वर राम धायल, प्रो० डा० आलोक श्रीवास्तव, डा० संजीत कुमार सिंह, डा० अंकुश, डा० शिवानी, डा० नन्दन विभाग की टीम द्वारा किये जा रहे हैं।



