-पदनाम मसले पर सहयोग के लिए जताया आभार, लंबित मांगों के लिए मांगा समर्थन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी के सदस्यों ने शनिवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य अवनीश कुमार सिंह का हार्दिक अभिनंदन एवं सम्मान किया।
यह जानकारी देते हुए राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि संघ के पदाधिकारियों द्वारा केंद्र सरकार की भांति पदनाम कराने के विषय में सदस्य द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें मिष्ठान खिलाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों ने अन्य महत्वपूर्ण लंबित मांगों के समाधान के लिए भी भविष्य में सहयोग एवं प्रयास जारी रखने का अनुरोध किया। अवनीश कुमार ने नर्सेज संघ की जायज़ मांगों को शासन तक पहुंचाने और उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर अशोक कुमार महामंत्री के नेतृत्व में गितान्शु वर्मा, मनशा सिंह, मनीषा गुरूंग, सत्येंद्र कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

