-नेशनल मेडिको ऑर्गनाइजेशन ने जताया अपने कार्यकर्ता की मौत पर गहरा दु:ख

सेहत टाइम्स
लखनऊ। यहां गोमती नगर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इंटर्नशिप कर रहे 2018 बैच के छात्र रहे डॉ विवेक पांडे की कार्डियक अरेस्ट से मृत्यु होने का समाचार है। डॉ विवेक राष्ट्रीय मेडिको संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता भी थे।
संस्थान की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के एक समर्पित इंटर्न डॉक्टर का असमय निधन हो गया। युवा डॉक्टर ने लगभग दो घंटे से अधिक समय से बार-बार उल्टी और सीने में असहजता की शिकायत के साथ संस्थान में परामर्श भी लिया था।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि डॉ विवेक की प्रारंभिक ईसीजी और ट्रोपोनिन I रिपोर्ट सामान्य पाई गई, लेकिन अचानक उन्हें हृदय गति रुकने (कार्डियक अरेस्ट) की स्थिति हुई और तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। समय पर दी गई चिकित्सकीय देखभाल के बावजूद यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जिससे पूरे आरएमएलआईएमएस परिवार में शोक की लहर है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि हम शोकसंतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। इस कठिन समय में पूरा आरएमएलआईएमएस परिवार उनके साथ खड़ा है। हम अपने सहयोगी द्वारा संस्थान में दी गई सेवा, करुणा और समर्पण को सादर नमन करते हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
इस दुखद घटना पर नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन नई दिल्ली से एक शोक प्रस्ताव भी पारित किया गया है जिसमें बताया गया है कि 2018 बैच के डॉ विवेक पांडे जो कि एन एम ओ के कार्यकर्ता भी थे, का स्वर्गवास आज 22 मई को लखनऊ स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में हो गया है। संगठन ने डॉ विवेक पांडे के पिता को भेजे गए शोक प्रस्ताव में उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए लिखा है कि हमारे अत्यंत प्रिय एवं समर्पित नमो कार्यकर्ता के आकस्मिक अवसान से हम सब नि:शब्द, हतप्रभ और अंतःकरण से दुखी हैं। शोक प्रस्ताव में बताया गया है कि डॉ विवेक ने नमो के ग्रीन ड्राइव के तहत लखनऊ के केजीएमयू परिसर में 200 वृक्ष लगाने के अभियान का नेतृत्व किया था, इसके साथ ही उन्होंने पिछले नेत्र कुंभ, महाकुंभ 2025 प्रयागराज में भी अपनी सेवाऐ प्रदान की थीं।
