-राजकीय ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन उप्र. के द्विवार्षिक चुनाव में रवीन्द्र यादव बने महामंत्री
सेहत टाइम्स
लखनऊ। राजकीय ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन उप्र. के द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव के परिणाम शनिवार रात को जारी हुए। दो दिवसीय अधिवेशन के समापन पर हुए चुनाव में एक बार फिर से सर्वेश पाटिल को अध्यक्ष चुना गया, जबकि महामंत्री रवींद्र यादव बने हैं।
चारबाग के रवींद्रालय में सभागार में शुक्रवार को शुरू हुए राजकीय ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन उप्र. के द्विवार्षिक अधिवेशन में अतिथि एमएलसी पवन सिंह चौहान रहे। दूसरे दिन शनिवार को एसोसिएशन के चुनाव में प्रदेश भर से आए ऑप्टोमेट्रिस्ट ने अपने मत का प्रयोग किया। चुनाव में सर्वेश पाटिल को 251 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जीएम सिंह को 190 मत मिले। सर्वेश ने प्रतिद्वंद्वी जीएम सिंह को करारी शिकस्त देते हुए 61 वोट से अध्यक्ष पद दोबारा अपना परचम लहराया। इसके अलावा महामंत्री पद पर रविंद्र यादव ने 259 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी अनुराग मिश्रा 75 वोट से हराया। इसके अलावा प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पंडित पीडी गौतम, प्रांतीय कोषाध्यक्ष पर कमलेंद्र प्रताप सिंह अनूप, प्रांतीय संयुक्त सचिव पर डीडी वर्मा, प्रांतीय संगठन मंत्री पद पर अरुणा यादव ने विजय पताका लहरायी।


चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के प्रधान महासचिव अशोक कुमार, एलटी एसोसिएशन के प्रवक्ता सुनील कुमार, अध्यक्ष सुरेश रावत व महामंत्री कमल कुमार श्रीवास्तव, प्रवक्ता डीपीए के मंत्री कपिल वर्मा, रजत यादव आदि पदाधिकारियों ने सर्वेश पाटिल के पूरे पैनल को जीतने पर बधाई दी।
