-राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

सेहत टाइम्स
लखनऊ। राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय व चिकित्सालय के प्रधानाचार्य प्रो माखन लाल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा है कि जिस प्रकार कहा जाता है कि हर सफल पुरुष के पीछे महिला का हाथ होता है, उसी प्रकार मेरा यह मानना है कि देश की सभी सफल महिलाओं के पीछे बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर का हाथ है।


प्रो माखन लाल ने यह बात अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि भारत में जो अधिकार महिलाओं को मिले हैं वे संविधान की देन हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को बचपन में ही संस्कार देने चाहिये। कार्यक्रम का संयोजक डॉ शची श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर चिकित्सालय प्रभारी डॉ धर्मेन्द्र, डॉ शरद चौधरी, डॉ अंजना द्विवेदी, डॉ पीसी चौधरी, डॉ सुधा सिंह सहित अनेक शिक्षक, चिकित्सक, कर्मचारी, स्टूडेंट्स व अन्य लोग उपस्थित रहे।
