Wednesday , January 22 2025

मरीजों की सुविधाओं में वृद्धि, उच्च शैक्षिक कोर्स, शोध कार्य हैं प्रो भट्ट की प्राथमिकताएं

-कैंसर संस्थान के नये निदेशक ने कार्यभार संभाला, कार्यवाहक निदेशक प्रो धीमन ने सौंपा चार्ज

सेहत टाइम्स

लखनऊ। कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान (केएसएसएससीआई) के नवनियुक्त निदेशक प्रो एमएलबी भट्ट ने आज 21 जनवरी को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है, उन्हें कार्यवाहक निदेशक प्रो आरके धीमन ने कार्यभार सौंपा। ‘सेहत टाइम्स’ के साथ बात करते हुए प्रो भट्ट ने अपने कार्य की प्राथमिकताओं के बारे में कहा कि उच्च संस्थान के दृष्टिकोण से हमें इसे तैयार करना है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में ओपीडी में मरीज आते हैं लेकिन हमें इसकी संख्या और बढ़ानी होगी, हमें मरीज के लिए ऐसी सुविधाएं मुहैया करानी होंगी कि उत्तर प्रदेश के मरीज को कैंसर का इलाज कराने बाहर न जाना पड़े। मरीजों के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करते हुए सेवाभाव के साथ इलाज संस्थान की प्राथमिकता होगी।

100 फैकल्टी की भर्तियां शीघ्र करनी होंगी

प्रो भट्ट ने कहा कि शिक्षण कार्य के लिए हमें उच्चस्तरीय कोर्स एमडी, एमएस, डीएम, एमसीएच शुरू करने होंगे, इस दिशा में हमें तुरंत प्रयास करने होंगे, उन्होंने कहा ​कि वर्तमान में 23 नियमित 5 कॉन्ट्रेक्चुअल कुल 28 फैकल्टी हैं, उन्होंने कहा कि करीब 100 फैकल्टी की भर्ती जल्दी की जायेगी। प्रो भट्ट ने कहा कि तीसरी चीज है शोध, शोध संस्थान होने के चलते यहां शोध कार्य होने आवश्यक हैं, क्योंकि बिना शिक्षण और शोध के इसे उच्च संस्थान नहीं बनाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.