Tuesday , December 3 2024

बच्चों को नशा न करने की सलाह देने से पहले उनके सामने नशा करना छोड़ना होगा

-नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर रहा सोसाइटी योग ज्योति इंडिया

सेहत टाइम्स

कानपुर। लोग अपने बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह तब दे सकते हैं जब वह बच्चों के सामने नशा करना छोड़ें, नशा करना बहुत बुरी बात है और यह सेहत के लिए हानिकारक है यह बात नशा करने वाले भी जानते हैं लेकिन लत के कारण खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं लेकिन वह कभी नहीं चाहते कि उनके बच्चे भी यह गलत आदत के शिकार हो इसीलिए नशे से दूर रहने की सलाह देते हैं।

सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के प्रचार सचिव द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत 14 नवंबर बाल दिवस पर आयोजित किए जाने वाले ज्योति बाबा का जॉय इन लाइफ प्रोग्राम के तहत आर जी अकैडमी रामादेवी में आयोजित तैयारी बैठक में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही। ज्योति बाबा ने आगे कहा कि योग ज्योति इंडिया का लक्ष्य भारत के बचपन को नशा, प्रदूषण, कुपोषण, हिंसा, प्लास्टिक एवं बाल बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराना है इसी उद्देश्य के लिए स्कूली बच्चों को सर्वांगीण स्वास्थ्य का द्वार दिखाने के लिए ज्योति बाबा का जॉय इन लाइफ कार्यक्रम शुरू किया गया है।

आर जी एकेडमी के डायरेक्टर विजय चौरसिया ने कहा कि बच्चों को हम नशे से दूर रख सकते हैं यदि उनको अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार दिए जाएं बच्चों पर नैतिक नियंत्रण रखा जाए धार्मिक शिक्षा, नैतिक शिक्षा आदि का ज्ञान भी दिया जाए इसी उद्देश्य के लिए बच्चों के बीच 35 वर्षों से नशा मुक्त जीवन की राह दिखाने वाले एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डधारी योग गुरू ज्योति बाबा के मार्गदर्शन में 14 नवंबर को जन जागरूकता का भव्य कार्यक्रम किया जा रहा है। बैठक में एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले योग गुरू ज्योति बाबा का अंग वस्त्र पहनकर स्वागत आरजी एकेडमी के डायरेक्टर विजय चौरसिया ने किया। बैठक में अन्य प्रमुख नवीन गुप्ता, यशस्वी, वैष्णवी, गीता इत्यादि भी शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.