-इंडियन डेंटल एसोसिएशन की यूपी शाखा ने आयोजित किया छठा डेंटल शो
सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्रालय के मुखिया उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि दूरदराज के इलाकों में रहने वालों के दांतों को बचाने के लिए उनके नजदीक दंत चिकित्सा की सुविधा देने के लिए सरकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी ) पर भी दंत चिकित्सक की तैनाती करने की प्रक्रिया में लगी है। ज्ञात हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य अस्पतालों पर तो दंत चिकित्सक की तैनाती है, लेकिन पीएचसी पर नहीं हैं ।
ब्रजेश पाठक ने यह बात प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 3 और 4 अगस्त को आयोजित दो दिवसीय दंत वैज्ञानिक सम्मेलन और ट्रेड शो “यू पी डेंटल शो” के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने दंत चिकित्सकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे मरीजों के प्रति वफादार रहें, क्योंकि जनता के साथ उनका रिश्ता भरोसे का है, एक बार मरीज जब अपने दांत का इलाज कराता है और संतुष्ट हो जाता है तो फिर ताउम्र जरूरत पड़ने पर वह उसी चिकित्सक के पास जाता है, भले ही वह चिकित्सक कितनी भी दूर हो।
दांतों के क्राउन के लिए इंतजार अब दिनों का नहीं, मिनटों का
इस बार के डेंटल शो में नया क्या है, इस बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजन सचिव व चीफ कोऑर्डीनेटर डॉ आशीष खरे व कोऑर्डीनेटर डॉ रमेश भारती ने बताया कि शो में इंट्राओरल स्कैनर मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस मशीन का उपयोग करके दांतों में तुरंत ही क्राउन लगाना आसान हो गया है। दांत की नाप लेना़, फिर उसे लैब भेजना, उसके कुछ दिनों बाद बनकर तैयार होना, फिर मरीज को फिट करना अब बीते दिनों की बात हो चुकी है, अब यह कार्य डिजिटल हो रहा है, इसका लाभ यह है कि उसी दिन नाप देने के कुछ समय बाद क्राउन मिल जाता है और फिट भी हो जाता है। दांतों का डिजीटली इम्प्रेशन लेकर ईमेल के माध्यम से लैब भेज दिया जाता है, जहां तुरंत ही तैयार हो जाता है।