-मांगों को लेकर लम्बे समय से बरती जा रही उदासीनता से नाराज होकर लिया फैसला
सेहत टाइम्स
लखनऊ। ट्यूबवेल टेक्निकल इम्पलाइज एसोसिएशन सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उ०प्र० ने निर्णय लिया है कि शासन व विभाग द्वारा दो साल से लंबित मांगों की पूर्ति की दिशा में अब भी कोई कार्यवाही नही की जाती है तो प्रदेश मे इस संगठन के सभी सदस्य आगामी 23 नवंबर से टूल डाउन स्ट्राइक करेंगे जिससे निश्चित रूप से राजकीय नलकूपों, लघु एवं वृहद पम्प नहरों का अनुरक्षण एवं संचालन, निर्माण कार्यों एवं कार्यशालों पर प्रभाव पड़ेगा तथा सरकारी कार्य बाधित होगा जिसका सीधा प्रभाव सिंचाई सुविधा से सम्बन्धित कृषकों एवं जन सामान्य पर पड़ेगा और यदि ऐसा होता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी प्रमुख अभियन्ता व शासन की होगी।
प्रांतीय महामंत्री राजपाल वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि ट्यूबवेल टेक्निकल इम्पलाइज एसोसिएशन सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उ०प्र० ने शासन तथा विभाग को भेजे गयी अपनी मांगों के समर्थन में प्रमुख अभियन्ता कार्यालय सिचाई विभाग के समक्ष गत दिवस 6 नवंबर को प्रमुख अभियन्ता यान्त्रिक कार्यालय के समक्ष किये गए धरना/प्रदर्शन के साथ ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया था । विभाग द्वारा ज्ञापन को भी संज्ञान में नही लिया गया। संगठन द्वारा लगभग दो साल से अपनी मांगों के निस्तारण हेतु शासन व विभाग से अनुनय विनय करता रहा है शासन व विभाग द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने के कारण ही यह अप्रियः निर्णय धरना स्थल पर आम सभा में शाम को संघ के सदस्यों द्वारा लिया गया है।