-थैलेसीमिया इंडिया सोसाइटी लखनऊ, लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में आयोजित करेगी शिविर
सेहत टाइम्स
लखनऊ। थैलेसीमिया इंडिया सोसाइटी,लखनऊ द्वारा थैलेसीमिया रोगियों की ह्यूमन ल्यूकोसाइट एंटीजेन्स (एचएलए) जांच के लिए आगामी 24 सितम्बर को गोमती नगर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
सोसाइटी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार शिविर का आयोजन प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक किया जायेगा। इस शिविर में एचएलए की नि:शुल्क जांच की जायेगी। शिविर में जांच कराने के लिए मरीज और डोनर का आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। ज्ञात हो थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों के बोन मैरो ट्रान्सप्लांट के लिए एचएलए टेस्ट आवश्यक होता है।