-लखनऊ ऑर्थोडॉन्टिक स्टडी ग्रुप ने दो स्थानों पर आयोजित किये कार्यक्रम
सेहत टाइम्स
लखनऊ। विश्व ऑर्थोडॉन्टिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर लखनऊ ऑर्थोडॉन्टिक स्टडी ग्रुप ने आज दो स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। ग्रुप द्वारा कैरियर पीजी इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल मेडिकल साइंस कॉलेज और मोतीनगर स्थित लीलावती मुंशी निराश्रित बालगृह में समारोहपूर्वक विश्व ऑर्थोडॉन्टिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया।
प्रथम कार्यक्रम कैरियर पी.जी. इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल मेडिकल साइंस कॉलेज लखनऊ में ऑर्थोडॉन्टिक विभाग के विभागाध्यक्ष, लखनऊ ऑर्थोडांटिक स्टडी ग्रुप के प्रमुख संयोजक, प्रेसीडेंट आई.डी.ए लखनऊ ब्रांच प्रो.राम औतार व कॉलेज की प्राचार्या प्रो.बालासुन्दरी श्रीधर व विभाग के अन्य प्रोफेसर प्रो.राकेश कौल, प्रो.शांतुन खत्री,प्रो.माधुरी भारद्वाज एवं सहायक प्रोफेसर अंकित मिश्रा द्वारा केक काटकर मनाया गया। कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने ऑर्थोडांटिक से सम्बंधित रंगोली, पोस्टर, शोप कार्विंग, वायर बेंडिंग की प्रतियोगिता में प्रदर्शन कर जन जागरूकता बढ़ाई तथा छात्र/छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
इसके बाद समस्त टीम लीलावती मुन्शी निराश्रित बालगृह मोती नगर लखनऊ पहुँची जहां पर समस्त टीम ने बच्चों के दांतों व मुंह का परीक्षण किया व सभी बच्चों को टूथपेस्ट व सभी बच्चों को लंच बॉक्स का वितरण किया गया।