-तीन पदाधिकारियों सहित चार लोगों ने ऐच्छिक रक्तदान कर रक्तदानियों की सूची में सबसे पहले लिखाया नाम
सेहत टाइम्स
लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) लखनऊ के वर्षों पुराने ब्लड बैंक के सपने को पूरा करने के लिए 2019 में लाये गये प्रस्ताव के बाद इसकी तैयारियों की गाड़ी कोरोना काल में थमी रफ्तार के बाद अंतत: आज 2022 में अपने प्लेटफॉर्म पर पहुंच गयी। जी हां हम बात कर रहे हैं आईएमए लखनऊ के अपने ब्लड बैंक की। यहां रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन में स्थापित किये गये आईएमए चेरिटेबिल ब्लड सेंटर की शुरुआत करने के लिए आज पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-हवन सम्पन्न हुआ। हालांकि ब्लड बैंक के औपचारिक उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समय लेने के प्रयास चल रहे हैं।
आज की पूजा-हवन के मौके पर आईएमए लखनऊ के प्रेसीडेंट इलेक्ट डॉ जेडी रावत, संयुक्त सचिव डॉ प्रांजल अग्रवाल और ब्लड सेंटर प्रभारी डॉ मनीष सिंह सहित चार लोगों ने रक्तदान कर इस नये ब्लड बैंक में ऐच्छिक रक्तदान करने वाले लोगों की सूची सबसे पहले अपना नाम लिखाया। इन सभी चारों रक्तदानियों को सर्टीफिकेट जारी किया गया।
ज्ञात हो 25 मार्च 2019 को होली मिलन के समारोह में पूर्व अध्यक्ष डॉ पीके गुप्ता के ब्लड बैंक खोलने की दिशा में कार्य तेज किये जाने के प्रस्ताव पर तत्कालीन अध्यक्ष डॉ जीपी सिंह व वर्ष 2020 की प्रेसीडेंट इलेक्ट डॉ रमा श्रीवास्तव ने सहमति जताते हुए अपना पूरा समर्थन देने की घोषणा की थी। उस दिन पहली बार औपचारिक रूप से आईएमए लखनऊ ने ब्लड बैंक खोलने की घोषणा की थी।
इसके पश्चात शुरू हुआ इसे बनाने के लिए चंदा इकट्ठा करने का कार्य अभी यह कार्य चल ही रहा था कि वैश्विक महामारी कोरोना ने प्रयासों पर ब्रेक लगा दिये। अब जब जीवन तेजी से पटरी पर लौट रहा है तो एक बार फिर प्रयास किये गये जो सफल हुए। आज पूजा में मुख्य यजमान के रूप में आईएमए अध्यक्ष डॉ मनीष टंडन ने पत्नी संग पूजन किया। इनके अलावा सचिव डॉ संजय सक्सेना, आईएमए की वीमेन विंग की अध्यक्ष डॉ रुखसाना खान, पूर्व अध्यक्ष डॉ पीके गुप्ता, डॉ जीपी सिंह व डॉ रमा श्रीवास्तव के साथ ही मुख्य प्रवक्ता डॉ वीरेन्द्र यादव, डॉ सुमीत सेठ, डॉ वारिजा सेठ, डॉ ऋतु सक्सेना, डॉ अलीम सिद्दीकी, डॉ रत्ना, डॉ अजय वर्मा, डॉ अनीता सिंह, डॉ जावेद अहमद, डॉ सरस्वती देवी, डॉ निधि निरंजन, डॉ जेडी रावत, डॉ सरिता सिंह, डॉ प्रांजल अग्रवाल, डॉ हेमप्रभा, डॉ उर्मिला सिंह, डॉ मनोज अस्थाना, डॉ राकेश सिंह, डॉ मनीष सिंह, डॉ मुक्ता सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ महानगर के संयोजक डॉ शाश्वत विद्याधर ने भी पूरी श्रद्धा के साथ पूजन समारोह में हिस्सा लिया।