-भर्ती होने वाले कुछ प्रकार के मरीजों को कोविड जांच की आरटीपीसीआर रिपोर्ट की अनिवार्यता अभी रहेगी बरकरार

सेहत टाइम्स
लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई में ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए सोमवार 21 फरवरी से कोविड-19 की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट की अनिवार्यता समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।


यह जानकारी सेहत टाइम्स को देते हुए संस्थान के निदेशक प्रो आरके धीमन ने बताया कि कोविड-19 से ग्रस्त मरीजों की संख्या में कमी देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि आगामी 21 फरवरी से संस्थान में ओपीडी में आने वाले मरीजों को आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य नहीं होगा। उन्होंने बताया कि भर्ती होने वाले कुछ प्रकार के मरीजों के लिए यह अनिवार्यता अभी बनी रहेगी।
