-डबल डोज वैक्सीनेशन और 72 घंटे की आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बाद ही दी गयी ट्रेनिंग
सेहत टाइम्स
लखनऊ । किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी केजीएमयू में ए टी एल एस एडवांस ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट की ट्रेनर्स के 2 बैच की ट्रेनिंग आज समाप्त हुई । इसमें पूरे भारत से आए हुए 23 डॉक्टरों को कोर्स डायरेक्टर डॉक्टर विनोद जैन नेतृत्व में प्रशिक्षित किया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर विनोद जैन ने बताया कि कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी व प्रति कुलपति प्रो विनीत शर्मा के मार्गदर्शन में लगातार दो बैच को प्रशिक्षण दिया गया । पहले बैच को 4 और 5 जनवरी तथा दूसरे बैच को 5 व 6 जनवरी को प्रशिक्षण दिया गया ।
ज्ञात हो एक बैच में 12 कैंडिडेट होते हैं लेकिन इस बार कोविड संक्रमण के चलते डबल डोज वैक्सीनेटेड होने के साथ ही 72 घंटे की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट वाले लोगों को ही प्रशिक्षण देना तय किया गया था। ऐसे में पहले बैच में एक कैंडिडेट के एक डोज लगा होने के कारण उन्हें ट्रेनिंग नहीं दी गई। इस प्रकार दोनों बैच में कुल 23 लोगों को एटीएलएस ट्रेनर की ट्रेनिंग दी गई।
प्रो विनोद जैन ने बताया कि जिन प्रतिभागियों ने ट्रेनिंग में हिस्सा लिया वे अपोलो चेन्नई, केएमसी मणिपाल, वीएमसीसी दिल्ली, एम्स नई दिल्ली, एम्स ॠषिकेश, आईजीआईएमएस पटना, हैदराबाद, सिकंदराबाद, तेलंगाना, पुणे और मुंबई से आए हुए थे।
प्रो विनोद जैन ने बताया कि सभी प्रशिक्षणार्थियों को जिन ट्रेनर्स ने प्रशिक्षित किया उनमें ए टी एल एस इंडिया के चेयरमैन प्रो एमसी मिश्रा, एजुकेटर प्रोफेसर बीवी अडकोली, कोर्स डायरेक्टर प्रो विनोद जैन, फैकेल्टी प्रो समीर मिश्रा, फैकेल्टी प्रो दिव्य नारायण, डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट के फैकेल्टी प्रो विकास सिंह, कमांड हॉस्पिटल के फैकल्टी कर्नल विकास चावला, फैकल्टी डॉ नेहा ठाकुर, को एजुकेटर प्रो अमिता रे और डॉ यादवेंद्र धीर शामिल रहे। कोर्स की कोऑर्डिनेटर शालिनी गुप्ता तथा असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर राघवेंद्र कुमार व वीनू दुबे थीं।