-बेटी और पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कराया था आरटीपीसीआर टेस्ट
सेहत टाइम्स
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आयी है। उनका आरटीपीसीआर टेस्ट आज इटावा के सैफई स्थित यूपी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस में हुआ था। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आजकल हो रही जनसभाओं में अखिलेश यादव के साथ रहने वाले और उनके सम्पर्क में आने वाले सैकड़ों लोगों ने राहत की सांस ली होगी।
ज्ञात हो अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव व बेटी टीना कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं। बताया जाता है कि इसके बाद ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर अखिलेश यादव ने टेस्ट कराया। दरअसल टीना को बुखार आने पर उनका टेस्ट किया गया जिसमें रिजल्ट कोरोना पॉजिटिव आया। इसके बाद उसकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर डिम्पल यादव का टेस्ट हुआ जिसमें डिम्पल भी पॉजिटिव पायी गयी हैं। हालांकि डिम्पल को किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं हैं। दोनों होम आइसोलेशन में है।
इस बारे में डिम्पल ने ट्वीट किया है कि ‘मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैं पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखायी नहीं दे रहे हैं। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है। हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द करायें।‘