-प्राचार्य ने नोटिस जारी कर सतर्क रहने को कहा, रात्रि में जरूरत पड़ने पर ही निकलने की सलाह

सेहत टाइम्स
लखनऊ। पिछले कुछ दिनों से मची तेंदुए की दहशत अब कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में पहुंच गयी है। यहां तेंदुआ के पैरों के निशान देखे जाने की जानकारी दी गयी है। इसके चलते अब कैम्पस में दहशत का माहौल है। कॉलेज प्रशासन की ओर से महाविद्यालय परिसर में तेंदुए की मौजूदगी की आशंका जताते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की ओर से 14 दिसंबर को जारी नोटिस में कहा गया है कि इस चिकित्सा महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचित किया जाता है की चिड़िया घर से लापता जानवर तेंदुआ के पैरों के निशान मेडिकल कॉलेज केंपस में पाए जाने की आशंका जताई जा रही है।
नोटिस में कहा गया है कि इस संबंध में सभी लोगों को आगाह किया जाता है कि रात्रि के समय आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें, इसके साथ ही अपने और अपने परिवार के प्रति सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times