आईएमए ने मनायी स्वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगांठ
लखनऊ। हम चिकित्सकों का समाज और राष्ट्र निर्माण के प्रति क्या योगदान हो, इस स्वतंत्रता दिवस पर इसकी योजना बनानी चाहिये।
यह बात इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की लखनऊ शाखा में स्वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में इलेक्ट प्रेसीडेंट प्रो. सूर्यकांत ने कही। उन्होंने कहा कि समाज के गरीब एवं निचले वर्ग के लिए हमारी संवेदनशीलता बढ़े और स्वस्थ समाज के निर्माण में हमारी सक्रिय भागीदारी हो, ऐसी योजनायें बनायी जानी चाहिये।
इस मौके पर आईएमए लखनऊ के सचिव डॉ जेडी रावत ने आये लोगों को धन्यवाद देते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दीं। इस मौके पर उपस्थित चिकित्सकों में डॉ रुखसाना खान, डॉ एएम खान, डॉ अशोक चन्द्रा, डॉ. एके सिंह, डॉ विजय कुमार, डॉ एसएन संखवार, डॉ उर्मिला सिंह, डॉ अमिताभ रावत, डॉ अर्चना मिश्रा, डॉ पीएल संखवार, डॉ एसके रावत, डॉ जीएम लाल, डॉ एमएल टंडन और डॉ राम कुमार भी शामिल रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times