-17 नये मरीज मिले, यूपी में 61 नये मामले, दो की मौत

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 के उत्तर प्रदेश में घटते संक्रमण के बीच लगातार दूसरे दिन राजधानी लखनऊ में कोरोना के नए मामलों की संख्या में बढ़ोतरी चिंता पैदा कर रही है।
विभाग द्वारा जारी की जाने वाली 24 घंटे की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश में 61 नए मरीजों का पता चला है इनमें सर्वाधिक 17 नए केस राजधानी लखनऊ में पाए गए हैं। प्रदेश में इस अवधि में 45 और लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हुए हैं। पूरे प्रदेश में इस समय 686 सक्रिय मरीज हैं, इनमें सर्वाधिक लखनऊ में 57, मैनपुरी में 52 और कुशीनगर में 51 मरीज शामिल हैं।
लखनऊ में बढ़ता संक्रमण
तारीख नये मामले
1 अगस्त 02
2 अगस्त 06
3 अगस्त 11
4 अगस्त 17
इस बीच अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गत एक दिन में कुल 2,46,058 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 6,64,63,922 सैम्पल की जांच की गयी है, जिसमें 1,23,955 सैम्पल आरटीपीसीआर टेस्टिंग के लिए भेजे गये। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 45 लोग तथा अब तक कुल 16,85,170 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 से ठीक होने वालों का प्रतिशत 98.6 प्रतिशत है। प्रदेश में कोरोना के कुल 686 एक्टिव मामले हैं तथा 474 लोग होम आइसोलेशन में है। श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में विगत 3 अगस्त को 28,04,258 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गयी है। पहली डोज 4,35,76,972 लोगों को तथा दूसरी डोज 80,71,927 लोगों को तथा अब तक कुल 5,16,48,899 डोजें लगायी गयी हैं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times