-राजधानी लखनऊ में स्थिति बद्तर, 26 लोगों की जीवनलीला समाप्त
-प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर में भी स्थिति बिगड़ती जा रही
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर का तांडव जारी है। उत्तर प्रदेश में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं बीते 24 घंटों में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 100 पार कर 104 पहुंच गया है, जबकि इस अवधि में नये संक्रमित मरीजों की संख्या अब तक के सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त करती हुई 22,439 पहुंच गई है। राजधानी लखनऊ की स्थिति बद्तर हो गयी है, यहां 26 मौतें हुई हैं जबकि 5183 नये मामले सामने आये हैं। इस समय प्रदेश में सक्रिय कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,29,848 हो गया है जबकि कोरोना से अब तक हुई कुल मौतों की संख्या 9480 पहुंच गई है। अच्छी बात यह है कि इस अवधि में 4222 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है। इस प्रकार अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 6,27,032 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 अप्रैल को जारी 24 घंटे की रिपोर्ट के अनुसार 104 लोगों को कोरोना और लील गया इनमें सबसे ज्यादा लखनऊ में 26 तथा कानपुर नगर में 10 मौतें हुई हैं। जबकि प्रयागराज और वाराणसी में छह-छह लोगों की मौत हुई है। इसके अतिरिक्त मेरठ, रायबरेली, जालौन, व कानपुर देहात में तीन-तीन लोगों की, गोरखपुर, बरेली, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, शाहजहांपुर, चंदौली, उन्नाव, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अमेठी और बलरामपुर में दो-दो लोगों की तथा गौतम बुद्ध नगर, झांसी, मुरादाबाद, अलीगढ़, बलिया, अयोध्या, मथुरा, बुलंदशहर, गाजीपुर, इटावा, सोनभद्र, महाराजगंज, सुल्तानपुर, गोंडा, सीतापुर, अमरोहा, पीलीभीत, मैनपुरी, कन्नौज और महोबा में एक-एक व्यक्ति की मौत का समाचार है।
इस दौरान मिले 22439 मामलों में सर्वाधिक लखनऊ में 5183, प्रयागराज में 1888, वाराणसी में 1859, कानपुर नगर में 1263, मेरठ में 632, गोरखपुर में 750, गाजियाबाद में 538, गौतम बुद्ध नगर में 489, बरेली में 399, झांसी में 466, मुरादाबाद में 415, आगरा में 349, सहारनपुर में 142, मुजफ्फरनगर में 428, बलिया में 578, बाराबंकी में 293, अयोध्या में 201, लखीमपुर खीरी में 266, जौनपुर में 265, मथुरा में 174, देवरिया में 191, रायबरेली में 309, आजमगढ़ में 150, बुलंदशहर में 128, हरदोई में 107, गाजीपुर में 211, इटावा में 123, प्रतापगढ़ में 217, चंदौली में 200, सोनभद्र में 268, सुल्तानपुर में 175, गोंडा में 140, बस्ती में 104, सीतापुर में 167, बांदा में 116, ललितपुर में 192, बहराइच में 149, हापुड़ में 100, मिर्जापुर में 253, औरैया में 146, मऊ में 129, भदोही में 178, बलरामपुर में 188, चित्रकूट में 105 लोगों के अलावा शेष जिलों में नए मिलने वाले मरीजों की प्रत्येक जनपद में संख्या 100 से कम है।