–109वां स्थापना दिवस समारोह में कोविड काल में किये कार्य की तारीफ की कुलपति ने

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में शल्य चिकित्सा विभाग द्वारा 109वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन अटल बिहारी बाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी रहे।
इस अवसर पर किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डा0 बिपिन पुरी ने शल्य चिकित्सा विभाग को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए कहा कि कोविड महामारी के दौरान शल्य चिकित्सा विभाग का महत्वपूर्ण योगदान एवं सहयोग रहा। कुलपति ने कहा कि शल्य चिकित्सा विभाग का सबसे पुराना और गौरवशाली इतिहास देखकर गर्व होता है।

इस अवसर पर प्रोफे0 टी0सी0 गोयल द्वारा लिखित पुस्तक “आद्यंत” का विमोचन कुलपति द्वारा किया गया। कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डा0 बिपिन पुरी द्वारा शल्य चिकित्सा विभाग के डॉ0 मयंक त्रिपाठी ,एवं डॉ0 नितांत त्यागी को प्रथम, डॉ0अंकिता बाजपेयी एवं डॉ शारीक को द्वितीय तथा डॉ0 अभिषेक मिश्र को तृतीय पुरस्कार एवं श्रेष्ठ कर्मचारी का पुरस्कार प्रीती शुक्ला एवं इंदु यादव को तथा अन्य कर्मठ कर्मचारियों को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया |
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुलपति,अटल बिहारी बाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रोफे0 ए0के सिंह, अधिष्ठाता चिकित्सा संकाय प्रोफे0 उमा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफे0 एस0 एन0संखवार, डायरेक्टर,राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट डॉ सुधीर कुमार रावल, डा0एच0 एस0 पाहवा एवं विभागाध्यक्ष, शल्य चिकित्सा विभाग, प्रोफे0अभिनव सोनकर उपस्थित रहे। शल्य चिकित्सा विभाग द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम आयोजन की व्यवस्था डॉ0 पंकज सिंह, असि0प्रोफे0, शल्य चिकित्सा विभाग द्वारा की गयी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times