लखनऊ। डॉ आरके सक्सेना बलरामपुर चिकित्सालय के नये मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) बनाये गये हैं। डॉ आरके सक्सेना यहां हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में तैनात हैं। अभी तक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद पर तैनात डॉ राजीव लोचन को इसी अस्पताल का अपर निदेशक बनाया गया है। ज्ञात हो बलरामपुर अस्पताल प्रदेश का सबसे बड़ा रेफरल सरकारी चिकित्सालय है ऐसे में मरीजों की चिकित्सा को लेकर अस्पताल की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है, इसी संदर्भ को लेकर डॉ आरके सक्सेना से जब सेहत टाइम्स ने उनकी प्राथमिकताओं के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकताओं में रोगियों का कल्याण सर्वोपरि है। डॉ सक्सेना ने बताया कि उन्हें समाज से जो सम्मान मिला है उसे समाज को लौटाने का समय आ गया है, इसे ईश्वरीय आदेश मानकर रोगियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था करना मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीज बहुत आशाएं लेकर आता है और ऐसे में अस्पताल का फर्ज है कि उसकी यथासंभव सहायता की जाये। डॉ सक्सेना मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का पदभार सोमवार 23 जनवरी को सम्भालेंगे।