लखनऊ। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांति कुंज हरिद्वार के प्रमुख डॉ प्रणव पण्डया ने विचार क्रांति अभियान ज्ञान यज्ञ के अंतर्गत किये गये विशेष कार्यों के लिए गायत्री ज्ञान मंदिर, इंदिरा नगर लखनऊ के मुख्य ट्रस्टी एवं वांगमय स्थापना, ज्ञान यज्ञ अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा को युग व्यास स्मृति सम्मान से सम्मानित किया है।
श्री शर्मा को 27 पुस्तक मेलों का आयोजन, 263 अति महत्वपूर्ण संस्थानों के पुस्तकालयों में युग ऋषि का वांगमय स्थापना तथा यज्ञ संस्थानों के माध्यम से विभिन्न अवसरों पर युग ऋषि का सद्साहित्य ज्ञान प्रसाद के रूप में वितरण करवाने आदि के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है। इस सम्मान के तहत श्री शर्मा को हरिद्वार स्थित शांतिकुंज में बीते शनिवार 8 जुलाई को डॉ गायत्री शर्मा द्वारा तिलक लगाया गया, डॉ ओपी शर्मा द्वारा पुष्प गुच्छ दिया गया तथा डॉ प्रणव पण्डया द्वारा अंग वस्त्र तथा युग व्यास स्मृति सम्मान का प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान किये गये।
इस मौके पर मंच पर शांतिकुंज के व्यवस्थापक गौरी शंकर शर्मा और वीरेश्वर उपाध्याय, डॉ बृज मोहन गौड़, डॉ ओपी शर्मा, डॉ गायत्री शर्मा, केसरी कपिल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूरे देश से आये हुए गायत्री परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।