-अस्पतालों की सेवायें ध्वस्त, भर्ती के लिए करना पड़ रहा इंतजार, 56 ठीक होकर डिस्चार्ज
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 ने उत्तर प्रदेश की राजधानी की जनता को त्रस्त और चिकित्सा सेवाओं को ध्वस्त कर दिया है, अस्पतालों में संक्रमित मरीजों की संख्या का आलम यह है कि नये मरीजों की भर्ती नहीं हो पा रही है। मरीजों की भीड़ से अस्पतालों में उपलब्ध सेवाएं धवस्त हो चुकी हैं। यहां तक कि जो चिकित्सा कर्मी कोरोना मरीजों की सेवा कर रहे हैं, उनके संक्रमित होने पर उन्हें भी बेड नहीं मिल रहे हैं। बेतहाशा बढ़ रही संख्या से शासन-प्रशासन के जिम्मेदारों के लिए चुनौती खड़ी कर दी है। पिछले कुछ समय से लखनऊ में बड़ी संख्या में नये मरीजों का पता चल रहा है, नये मरीजों के आंकड़े ने गुरुवार 16 जुलाई को सभी रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ दिया, सीएमओ के अनुसार गुरुवार को 325 नये मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जबकि चार लोगों की मौत हुई है। इस प्रकार राजधानी लखनऊ में कुल संक्रमितों का आंकड़ा तीन हजार को पार करते हुए 3105 तक पहुंच गया है।
शासन व प्रशासनिक अधिकारियों के तमाम प्रयासों के बावजूद राजधानी में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या रुक नही रही है। पुराना लखनऊ हो या नया गोमती पार इलाका सभी जगहों से नये मरीजों का पाया जाना जारी है। सीएमओ कार्यालय से गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में जिन इलाकों में नये मरीज पाये गये हैं उनमें इंदिरानगर में 10 मरीज, अलीगंज में 11, गोमतीनगर में 9, आशियाना में 8, आलमबाग, राजाजीपुरम में 5-5, जानकीपुरम, पारा, चौक, मडिय़ांव, हजरतगंज व चिनहट में चार-चार, पीरनगर, मोहनलालगंज, सीतापुर रोड, बालागंज, राजेंन्द्र नगर,विकास नगर व गोमतीनगर विस्तार में 3 – 3, कल्याणपुर, खदरा, लालकुआं, मानसनगर, फैजाबाद रोड, एआईएम रोड, सुशांत गोल्फ सिटी, वृंदावन, ठाकुरगंज में 2-2 तथा निरालानगर, सुल्तानपुर रोड, उदयगंज, रिवर बैंक कालोनी, उतरेठिया, पुराना हैदराबाद, मेहंदीगंज, मवैया, हुसैनाबाद, कैंसरबाग, शारदानगर, टिकैतगंज में एक-एक मरीज संक्रमित मिला है। रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि में विभिन्न अस्पतालों से 56 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 68 नये कटेंमेंट जोन बनाये गये हैं, वहीं 73 पुराने कटेंमेंट जोन को हटाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।