-यूपी के मेरठ का मामला, विवादों व कर्ज के बोझ के चलते उठाया कदम
लखनऊ/मेरठ। वित्तीय संकट से घिरे आनंद अस्पताल के मालिक हरिओम आनंद ने आत्महत्या कर ली। खबर है कि गढ़ रोड स्थित अपने फार्म हाउस पर उन्होंने सल्फास खा लिया था। उन्हें उन्हीं के अस्पताल में अपरान्ह करीब डेढ़ बजे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान पौने पांच बजे दम तोड़ दिया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गढ़ रोड स्थित आनंद अस्पताल के प्रबंध निदेशक हरिओम आनंद नौचंदी के शास्त्रीनगर स्थित एच ब्लाक में रहते थे। बताया जाता है कि शनिवार को हरिओम आनंद अपने चालक फारुख के साथ कार से दोपहर करीब एक बजे गढ़ रोड स्थित मुरलीपुर में अपने फार्म हाउस पर गए थे। पुलिस का कहना है कि वहीं पर हरिओम आनंद ने सल्फास खा लिया। उनके हाथ से सल्फास की डिब्बी मिली है, जिसमें कुछ गोलियां बची हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स बता रही हैं कि पुलिस के अनुसार हरिओम आनंद ने अपने चालक फारुख को बताया कि उन्होंने जहर खा लिया है। अब वह नहीं बच पाएंगे, तभी चालक उन्हें कार में बैठाकर फार्म हाउस से सीधे आनंद अस्पताल लेकर पहुंचा। उसके बाद चिकित्सकों ने हरिओम आनंद का उपचार शुरू कर दिया। शाम को 4.45 बजे हरिओम आनंद को चिकित्सकों ने मृ़त घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि एक बार पहले भी हरिओम आनंद आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे, वित्तीय संकट और विवादों से अस्पताल काफी दिनों से घिरा हुआ है। हरिओम आनंद के शव को पुलिस कोविड-19 टेस्ट के लिए मेडिकल कॉलेज ले गई है। एसओ कुलबीर का कहना है कि कोविड-19 टेस्ट के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बताया जाता है कि सुसाइड नोट भी लिखा है, तो उसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल पुलिस हरिओम आनंद के चालक फारुख से पूछताछ कर रही है।