Sunday , November 24 2024

लॉकडाउन के दौर में भी रक्‍तदान के लिए आगे आये दानवीर

-केजीएमयू के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में 7 लोगों ने किया रक्‍तदान

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय (केजीएमयू) स्थि‍त ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में आज 7 लोगों ने रक्‍तदान किया। लॉकडाउन जैसे कठिन दौर में रक्‍तदान करने वालों को विशेष प्रमाणपत्र से नवाजा गया है।

विभागाध्‍यक्ष डॉ तूलिका चन्‍द्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि रक्‍तपूरक चेरिटेबिल ऑर्गेनाइजेशन के संस्‍थापक बलराज ढिल्‍लन की प्रेरणा से रक्‍तदाताओं ने रक्‍तदान किया। प्रो तूलिका चन्‍द्रा ने इसके लिए बलराज ढिल्‍लन और रक्‍तदाताओं का आभार जताया है। उन्‍होंने बताया कि इन रक्‍तदाताओं के लिए विभाग द्वारा ई पास बनवाने की व्‍यवस्‍था की गयी थी। उन्‍होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में इन रक्‍तदाताओं किये गये इस कार्य के लिए हम इनकी सराहना करते हैं।