-वाराणसी में 55 वर्षीय व्यक्ति था बीएचयू में भर्ती

लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्तर प्रदेश में तीसरी मौत की खबर है। वाराणसी में हुई 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत 3 अप्रैल को हो गयी थी, आज उसकी रिपोर्ट आयी तो उसमें कोरोना पॉजिटिव आया है। इससे पूर्व बस्ती के रहने वाले युवक की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में तथा मेरठ में एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहनियां के गंगापुर का रहने वाला यह शख्स 15 मार्च को कोलकाता से आया था, इसके बाद 22 मार्च को इसे जुकाम हुआ, बताया जाता है कि इसके बाद इसने दो प्राइवेट जगहों पर दिखाया। प्राइवेट में इसे बीएचयू में दिखाने को कहा गया, इसके बाद बीएचयू में इसे आईसीयू में भर्ती कर लिया गया था, जहां 3 अप्रैल को इसकी मौत हो गयी। इसकी जांच रिपोर्ट आज 5 अप्रैल को आने पर पता चला है कि यह कोरोना पॉजिटिव था। खबर है कि इसके परिवार में 10 लोग हैं, गंगापुर वार्ड जहां यह रहता है, उस वार्ड को सील कर दिया गया है।
 
 

 Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times
Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times
				 
			 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					