Saturday , November 23 2024

सस्ती, सरल, सुलभ एवं निरापद पद्धति‍ है होम्योपैथी

-डॉ डीपी रस्तोगी की पुण्यतिथि चिकित्सा पर शिविर आयोजित

 

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ के तत्वावधान में तिवारीगंज लखनऊ में आरोग्य होमियोपैथी केंद्र पर डॉ डी पी रस्तोगी की पुण्यतिथि पर निःशुल्क होम्योपैथी एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। महासंघ के सचिव व संयोजक डॉ दीपक सिंह ने तुलसी का पौधा भेंट कर मुख्यअतिथि होम्योपैथी मेडिसिन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ बीएन सिंह व पूर्व सीसीएच सदस्य डॉ अनुरुद्ध वर्मा का स्वागत किया।

डॉ अनुरुद्ध वर्मा ने डॉ डीपी रस्तोगी के जीवन कृतित्व व होम्योपैथी अनुसन्धान परिषद निदेशक रहते हुए उनकी कार्यशैली को चिकित्सकों के लिए उदाहरण बताया कि उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली एवं होम्योपैथिक औषधियों का प्रयोग कर स्वस्थ रहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि होम्योपैथी सस्ती, सरल, सुलभ एवम निरापद पद्धति‍ है। मुख्य अतिथि होम्योपैथी मेडिसिन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ बी एन सिंह ने चिकित्सकों को विषम परिस्थितियों में भी सेवाभावना व समर्पण के साथ तैयार रहने की आवश्यकता बताई तथा कहा होम्योपैथी से सम्पूर्ण स्वास्थ्य संभव है। डॉ उपेन्द्रमणि ने विभिन रोगों से बचाव के संबंध में जानकारी दी।

डॉ दीपक सिंह ने बताया शिविर में डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी, डॉ मेघा सिंह, डॉ देवी प्रसाद पांडेय, डॉ अमरनाथ , डॉ भारतरत्न पांडेय, डॉ अर्चना श्रीवास्तव, डॉ दुर्गेश चतुर्वेदी, डॉ ज्ञानेंद्र रॉय के मार्गदर्शन में 170 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधियों का वितरण किया गया तथा चेचक, डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया, खसरा आदि की प्रतिरक्षक दवाएं भी दी गईं।