चार सदस्यीय समिति गठित
लखनऊ। चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन नें के.जी.एम.यू. के डाक्टरों पर किडनी चोरी के आरोपों की जांच हेतु एस.जी.पी.जी.आई. के नेफ्रालाॅजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. आर.के. शर्मा की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय जांच समिति गठित की है। यह समिति 2 सप्ताह में अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी।
श्री टण्डन ने बताया कि जांच समिति के अध्यक्ष के अलावा के.जी.एम.यू. लखनऊ के यूरोलाॅजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एस.एन. शंखवार, के.जी.एम.यू. के ही फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अनूप कुमार वर्मा तथा डा. अनित परिहार, अति0 प्रो. रेडियोडायग्नोसिस के.जी.एम.यू. सदस्य के रूप में शामिल किये गये हैं।
गौरतलब है कि बीती 11 एवं 12 मई के कई समाचार पत्रों में “आँत का किया आपरेशन, लेकिन गायब हो गई किडनी” तथा “के.जी.एम.यू. डाक्टरों पर लगाया किडनी चोरी का आरोप” शीर्षक से समाचार प्रकाशित किये गये थे।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन ने इन खबरों को गम्भीरता से लेते हुए सम्पूर्ण प्रकरण की सम्यक जांच कराने का निर्णय लिया है।