चेयरमैन सहित सभी पदाधिकारियों ने दी नाम रौशन करने वाले अभ्यर्थियों को बधाई
लखनऊ। यूनिटी पीजी एंड लॉ कॉलेज लखनऊ के चार विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित प्रॉविन्शियल सिविल सर्विसेज जूडिशियरी पीसीएस जे की प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल की है।
कॉलेज के सचिव मुर्तजा हसनैन ने बताया कि यूनिटी कॉलेज से विधि की पढ़ाई करने वाले अनुज सिन्हा ने रैंक 106, दीक्षा अग्रवाल ने रैंक 133, कुंवर दिव्यदर्शी ने रैंक 219 तथा तारीफ मुस्तफा खान ने 241वीं रैंक हासिल की है। इस सफलता पर कॉलेज के चेयरमैन जस्टिस इम्तियाज मुर्तजा ने अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि इन मेधावी प्रतिभागियों ने इस गरिमामयी सफलता को प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ ही कॉलेज का नाम भी ऊंचा किया है। इसके अतिरिक्त सचिव मुर्तजा हसनैन खान, संयुक्त सचिव सुमाना जफर, समन्यवय आसमां जावेद, विधि विभाग की विभागाध्यक्ष मंजरी चन्द्रा ने भी सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को अपनी शुभकामनायें दी हैं।