Thursday , December 26 2024

चिकित्‍सा का पेशा अपना कर मानव सेवा भी कर रहे चिकित्‍सक

अजंता हॉस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर में भी मनाया गया डॉक्‍टर्स डे

लखनऊ। आलमबाग स्थित अजंता हॉस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर में डॉक्‍टर्स डे समारोहपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर केक काटकर चिकित्‍सकों को बधाई देते हुए उनका अभिनंदन किया गया।

अस्‍पताल के जनरल मैनेजर केएस एबट ने इस मौके पर चिकित्‍सकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि डॉक्‍टरी जैसे पवित्र पेशे को अपना कर आप मानव सेवा का जो पुनीत कार्य कर रहे हैं वह दूसरे व्‍यवसायों में नहीं है। अस्‍पताल की तरक्‍की में आपका योगदान अहम है।

आमतौर पर मरीजों के बीच रहकर गंभीरता पूर्वक उनकी चिकित्‍सा करने वाले अस्‍पताल के चिकित्‍सक समारोह के दौरान पूरा एन्‍ज्‍वॉय करते नजर आये। एक दूसरे को केक खिलाकर बधाइयों का सिलसिला चलता रहा।

इस मौके पर उपस्थित चिकित्‍सकों में नेफ्रोलॉजिस्‍ट डॉ दीपक दीवान, फि‍जीशियन डॉ एके अवस्‍थी, कार्डियोलॉजिस्‍ट डॉ अभिषेक शुक्‍ला, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ धनंजय कुमार, ऑर्थोपैडिक सर्जन डॉ एमएस छाबड़ा, डॉ ॠषि, ऐनेस्‍थीसिस्‍ट डॉ सुनील सक्‍सेना, यूरोलॉजिस्‍ट डॉ सिद्धार्थ सिंह, प्‍लास्टिक सर्जन डॉ नीरज उपाध्‍याय, दंत चिकित्‍सक डॉ फैजिया रहमान, रेडियोलॉजिस्‍ट डॉ गरिमा, बेरियाट्रि‍क सर्जन डॉ राहुल सिंह, अस्‍पताल के फाइनेंस डाइरेक्‍टर आरसी खन्‍ना के साथ ही 24 जूनियर डॉक्‍टर्स तथा अस्‍पताल का अन्‍य स्‍टाफ के लोग मौजूद थे।

लखनऊ स्थित अजंता हॉस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर में मनाया गया डॉक्‍टर्स डे देखें वीडियो