राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने किया टॉप, दूसरे और तीसरे नम्बर पर दिल्ली व उत्तर प्रदेश के परीक्षार्थी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित कर दिया है। मेडिकल कक्षाओं में प्रवेश के लिए NEET Exam 2019 का आयोजन 5 मई से 20 मई तक किया गया था। इस परीक्षा के लिए 15,19,375 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। नीट परीक्षा 154 नगरों में, 11 भाषाओं में और 2,546 केंद्रों पर पांच एवं 20 मई को आयोजित कराई गई थी। आमतौर पर लड़कों से आगे रहने वाली लड़कियों को इस बार लड़कों ने पछाड़ दिया है, 10 स्थान तक की मेरिट में सिर्फ एक लड़की तेलंगाना की सातवें स्थान पर आयी है।
परिणामों के अनुसार राजस्थान के 17 वर्षीय नलिन खंडेलवाल ने 720 में से 701 अंक हासिल करके टॉप किया है जबकि दिल्ली के भाविक बंसल को 700 अंक पाने पर दूसरा स्थान मिला है, तीसरे नम्बर पर उत्तर प्रदेश के अक्षत कौशिक को भी 700 अंक प्राप्त हुए हैं लेकिन भाविक को दूसरा और अक्षत को तीसरा स्थान इंटरमीडिएट की परीक्षा में अंक के आधार पर दिया गया। इंटरमीडिएट में अक्षत के अंक भाविक से कम हैं।
मेरिट में हरियाणा के स्वास्तिक भाटिया 696 अंक लेकर चौथे, उत्तर प्रदेश के अनंत जैन 695 अंक के साथ पांचवें, महाराष्ट्र के भट सार्थक राघवेंद्र भी 695 अंकों के साथ छठे, तेलंगाना की माधुरी रेड्डी जी भी 695 अंकों के साथ सातवें, उत्तर प्रदेश के ध्रुव कुशवाहा भी 695 अंक के साथ आठवें, दिल्ली के मिहिर राय भी 695 अंकों के साथ नौवें तथा मध्य प्रदेश के राघव दुबे 691 अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में दसवें स्थान पर रहे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सफल शीर्ष पचास छात्रों में नौ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र(एनसीआर) के हैं। एनसीआर के करीब 74.92 प्रतिशत छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। इससे पहले NTA ने NEET Answer Key 2019 को 29 मई को जारी किया गया था इसपर आपत्ति जताने की अंतिम तारीख 31 मई 2019 थी। अब फाइनल आंसर की जारी की गई है और इसी के आधार पर आज रिजल्ट भी जारी किया गया है। इस रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है। जारी की गयी आंसर की से अभ्यर्थी अपने उत्तर का मिलान कर सकते हैं।