-भदोही में तैनात एडिशनल सीएमओ थे कोरोना के जिला सर्विलांस प्रभारी भी, केजीएमयू में थे भर्ती
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के तेवर हल्के होने का नाम नहीं ले रहे हैं, बीते 24 घंटों में राज्य में भदोही के एडिशनल सीएमओ सहित 98 लोगों की मौत हुई है जबकि 6584 नये संक्रमितों का पता चला है। भदोही जिले के एडिशनल सीएमओ व कोरोना के जिला सर्विलांस प्रभारी डॉ जेपी सिंह का कोरोना से निधन हो गया है, डॉ जेपी सिंह यहां केजीएमयू में भर्ती थे।
विभाग द्वारा 18 सितम्बर को जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में जिन 98 लोगों की मौत हुई है उनमें सर्वाधिक 16 मौतें लखनऊ में हुई हैं, जबकि कानपुर नगर में 13, गोरखपुर में 7, प्रयागराज में तीन, वाराणसी में दो, मेरठ से पांच, बरेली में एक, मुरादाबाद में एक, झांसी में दो, बाराबंकी में दो, बलिया में एक, अयोध्या में तीन, शाहजहांपुर में एक, आगरा में एक, महाराजगंज में एक, आजमगढ़ में एक, हरदोई में चार, मुजफ्फरनगर में एक, मथुरा में 6, इटावा में एक, गोंडा में एक, बुलंदशहर में तीन, बस्ती में दो, पीलीभीत में एक, सिद्धार्थनगर में एक, बहराइच में एक, बिजनौर में एक, मैनपुरी में एक, बदायूं में दो, रायबरेली में एक, संत कबीर नगर में एक, कन्नौज में एक, फर्रुखाबाद में एक, फतेहपुर में दो, जालौन में दो, औरैया में एक, बांदा में एक, कौशांबी में एक, बागपत में एक और श्रावस्ती में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
इस अवधि में राज्य के सभी 75 जिलों में 6584 नये मामले सामने आये हैं, इनमें जिन 16 जिलों में 100 से ज्यादा नये मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक 1244 लखनऊ में, कानपुर नगर में 407, प्रयागराज में 336, गोरखपुर में 202, गाजियाबाद में 191, वाराणसी में 239, गौतम बुद्ध नगर में 134, बरेली में 101, मेरठ में 225, अलीगढ़ में 124, झांसी में 145, सहारनपुर में 119, अयोध्या में 116, हरदोई में 103, लखीमपुर खीरी में 230, मुजफ्फरनगर में 115 के अलावा शेष 59 जिलों में प्रत्येक में मिले नये मरीजों की संख्या 100 से कम है। इस दौरान 6806 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया जबकि वर्तमान में 67825 सक्रिय रोगी हैं। अब तक कुल डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 270094 हो गई है। राज्य में अब तक कोरोना से हुई कुल मौतों की संख्या 4869 हो गई है।