Saturday , November 23 2024

वांग्‍मय साहित्‍य सेट की स्‍थापना के अभियान का कारवां पहुंचा तिहरे शतक पर

सिटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के पुस्‍तकालय में स्‍थापति हुआ गायत्री परिवार का साहित्‍य

लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत सिटी ग्रुप ऑफ कालेज तिवारीगंज चिनहट लखनऊ के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं0 श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 78 खण्डों का वांग्‍मय साहित्य स्थापित किया गया। चलाये गये अभियान के तहत स्‍थापित किये गये सेटों में यह 300वां सेट था।

 

यह वांग्‍मय साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट, गायत्री ज्ञान मंदिर इन्दिरा नगर के सक्रिय कार्यकर्ता राकेश श्रीवास्तव ने अपने पूज्य माता-पिता स्व लाल बहादुर श्रीवास्तव एवं विमलेश्वरी श्रीवास्तव की स्मृति में भेंट किया। साथ-साथ उन्होंने सभी छात्राओं को एक-एक ‘‘सफल जीवन की दिशा धारा’’ नामक पाकेट बुक तथा सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं को भी एक-एक अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।

 

इस अवसर पर वांग्‍मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पितृ पक्ष के अवसर पर पितृों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि ज्ञान यज्ञ है। राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान परिवेश में मानवीय मूल्य नैतिक शिक्षा की अनिवार्य आवश्यकता है।

 

इस अवसर पर अनिल भटनागर, राकेश श्रीवास्तव, उमानन्द शर्मा सहित संस्थान की प्रधानाचार्या अनुराधा श्रीवास्तव के अतिरिक्त सभी शिक्षक-शिक्षिकायें/संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्रायें मौजूद थे।