Saturday , November 23 2024

गायत्री परिवार के वांग्‍मय साहित्‍य का 299वां सेट सिटी गर्ल्‍स कॉलेज में स्‍थापित

लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान का कारवां अपने तिहरे शतक के करीब पहुंच गया है। अभियान के तहत गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं0 श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 78 खण्डों का वांग्‍मय साहित्य का 299वां सेट गुरुवार को सिटी गर्ल्‍स कॉलेज रतनखण्ड आशियाना, लखनऊ के केन्द्रीय पुस्तकालय में स्थापित किया गया।

 

यह वांग्‍मय साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट, गायत्री ज्ञान मंदिर इन्दिरा नगर की सक्रिय कार्यकत्री ममता भटनागर ने अपने पूज्य माता-पिता स्व0 नरेन्द्र स्वरूप भटनागर एवं प्रर्मिला भटनागर की स्मृति में संस्थान की प्रधानाचार्या अमृता सक्सेना को भेंट किया।

 

ममता भटनागर ने सभी 200 छात्राओं को एक-एक ‘‘सफल जीवन की दिशा धारा’’ नामक पाकेट बुक तथा सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं को भी एक-एक अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की। इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा, अनिल भटनागर, ममता भटनागर, संस्थान की प्रधानाचार्या अमृता सक्सेना के अतिरिक्त संस्थान के सभी शिक्षक/शिक्षिकायें एवं छात्रायें मौजूद रहे।