लखनऊ। विश्व तम्बाकू रहित दिवस के मौके पर आज उत्तर प्रदेश सरकार के मद्यनिषेध विभाग द्वारा तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति लोगों, खासकर युवाओं के बीच जागरूकता फैलाने के लिए यहां श्रीमद् दयानन्द बाल सदन भवन (आर्य समाज) मोतीनगर से लेकर राजेन्द्र नगर, ऐशबाग होते हुए वापस बाल सदन भवन तक एक रैली निकाली गयी।
क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी आरएल राजवंशी ने हरी झण्डी दिखाकर इस रैली को रवाना किया। रैली में बड़ी तादाद में छात्र-छात्राओं एवं युवाओं ने हिस्सा लिया तथा तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणामों के सम्बन्ध में नारे लगाये। रैली समाप्ति स्थल पर नुक्कड़ नाटक, जादू का कार्यक्रम तथा चलचित्र प्रदर्शन के जरिये लोगों को तम्बाकू से होने वाली बीमारियों के विषय में बताया गया। इस मौके पर लोगों के बीच प्रचार साहित्य भी वितरित किया गया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times