Friday , November 15 2024

प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष सहित लखनऊ में 1037 नये कोविड मरीज, 13 मौतें भी

-स्‍वास्‍थ्‍य भवन में संयुक्‍त निदेशक भी कोरोना पॉजिटिव मिले

डॉ सचिन वैश्य

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को वैश्विक महामारी कोविड-19 ने जबरदस्त तरीके से जकड़ा हुआ है। बीते 24 घंटों में यहां कोविड से 13 लोगों की मौत हुई है तथा प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ सचिन वैश्य व स्वास्थ्य भवन में संयुक्त निदेशक डॉ राजीव बंसवाल सहित लखनऊ में 1037 नए संक्रमित मरीजों का पता चला है। डॉ वैश्‍य और डॉ बंसवाल दोनों ही होम आईसोलेशन में हैं।

विभाग द्वारा 21 सितंबर को जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ में 13 नयी मौतों के बाद जिले में कोरोना से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 600 पार करते हुए 604 पहुंच गया है। हालांकि 24 घंटों की अवधि में 1114 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है जबकि इस समय जिले में 9746 सक्रिय मरीज हैं।

गोमती नगर में आज भी सर्वाधिक 72 मरीज के अलावा आशियाना 34, इंदिरा नगर 59, आलमबाग 32, ठाकुरगंज 19, तालकटोरा 41, हसनगंज 12, हजरतगंज 39, मड़ियांव 19, रायबरेली रोड 30, अलीगंज 33, जानकीपुरम 23, महानगर 16, कैण्ट 26, चौक 37, चिनहट 53, नाका 15, विकासनगर 23, कृष्णानगर 24, बाजारखाला 14, सरोजनीनगर 21, तेलीबाग 18, वृन्दावन योजना 21, विभूतिखण्ड 16, गोमतीनगर विस्तार 17, गुडम्बा 13 इत्यादि स्थानों पर पॉजिटिव रोगी पाये गये।

पूरे उत्‍तर प्रदेश में हुईं 88 मौतें, 4703 नये मरीज मिले

पूरे उत्तर प्रदेश में इस अवधि में 88 लोगों की मौत हुई है जबकि नए संक्रमित मरीजों की संख्या 4703 है। मौतों में लखनऊ में 13 के अलावा कानपुर नगर में नौ, गोरखपुर में पांच, मेरठ में पांच, प्रयागराज में चार, वाराणसी में दो, बरेली में एक, झांसी में चार, सहारनपुर में 3, बलिया में दो, आगरा में एक, कुशीनगर में तीन, हरदोई में एक, मुजफ्फरनगर में एक, मथुरा में दो, गाजीपुर में एक, इटावा में तीन, पीलीभीत में दो, सीतापुर में एक, बस्ती में दो, उन्नाव में एक, सिद्धार्थनगर में एक, चंदौली में एक, बदायूं में एक, रायबरेली में 3,  फिरोजाबाद में एक, अमरोहा में दो, कन्नौज में एक, ललितपुर में एक, अमेठी में एक, शामली में एक, फर्रुखाबाद में एक, फतेहपुर में एक, औरैया में एक, जालौन में 1, बांदा में 1, बलरामपुर में 1, कौशांबी में दो और हमीरपुर में एक व्यक्ति की मौत की खबर है।

नए संक्रमित पाये जाने वाले मरीजों में प्रदेश के सभी 75 जिलों में जिन जिलों में यह संख्या 100 से ऊपर है उनमें लखनऊ में 1037 के अलावा कानपुर नगर में 295, प्रयागराज में 329, गोरखपुर में 105, गाजियाबाद में 169, वाराणसी में 184, बरेली में 102, मेरठ में 118, आगरा में 137 मरीज पाए गए हैं शेष जिलों में प्रत्येक में यह संख्या 100 से कम है। इस दौरान 6320 लोगों को डिस्चार्ज किया गया जबकि समय 64164 सक्रिय मरीज हैं।