लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में आज वसंत पंचमी का त्यौहार समारोहपूर्वक मनाया गया।
फीजियोलॉजी विभाग एवं फीजियोलॉजी सोसाइटी के तत्वावधान में वसन्त उत्सव का आयोजन अत्यंत अभिनव ढंग से सम्पन्न हुआ। उत्सव में कुलपति प्रो रविकांत ने भी उपस्थित रहकर छात्रों एवं शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया।
फीजियोलॉजी विभाग की अध्यक्ष प्रो. सुनीता तिवारी ने कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि, डा. ए.एम. कार का स्वागत किया। वसन्तोत्सव के कार्यक्रम में छात्रों द्वारा मनमोहक रंगोली, मेंहदी, पॉट डेकोरेशन, कोलाज मेकिंग, क्रियेटिव राइटिंग एवं टैटू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले को पुरस्कृत किया गया।
ये रहे पुरस्कार विजेता
रंगोली प्रातियोगिता में प्रथम पुरस्कार पाने वाले ग्रुप में सोनल, अनन्या, सेजल, गरिमा व अभिषेक द्वितीय स्थान वाले ग्रुप में मानसी, स्निग्धा, श्वेता व अनीशा तथा तृतीय स्थान पाने वाले ग्रुप में शिप्रा, अनुराग, गौरव व अविरल शामिल रहे। इसी प्रकार मेंहदी में सोनल श्रुति प्रथम, संस्कृति द्वितीय तथा शताक्षी तृतीय रहीं। पॉट डेकोरेशन में प्रियंका कुमारी प्रथम, प्रवीण सिंह द्वितीय व अनन्या वर्मा तृतीय रहे। कोलाज मेकिंग में चिराग और आकाश प्रथम, रितिका और पायल द्वितीय रहे। क्रिएटिव राइटिंग में श्रेया बसु प्रथम, रोहित कृष्णा देव द्वितीय व अविनाश मिश्र तृतीय रहे। जबकि टैटू प्रतियोगिता में लखन चौधरी प्रथम, प्रखर केसरवानी द्वितीय तथा शिवांश श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहे।