-बलरामपुर चिकित्सालय में आयोजित समारोह में कपिल वर्मा कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत
सेहत टाइम्स
लखनऊ। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन शाखा लखनऊ का अभिनंदन समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ में सम्पन्न समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण अवस्थी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर बी मौर्या, उपाध्यक्ष सुशील कुमार विद्यार्थी, संगठन मंत्री अविनाश सिंह, कोषाध्यक्ष चन्द्र शेखर श्रीवास्तव का अभिनंदन किया गया।
आज के कार्यक्रम में डी पी ए जनपद शाखा लखनऊ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत जनपद के पंकज रस्तोगी, रजत यादव, रंजीत गुप्ता व चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के प्रधान महासचिव अशोक कुमार, एल टी संघ से कमल श्रीवास्तव और सुनील कुमार सहित कर्ई संघों के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
जिला अध्यक्ष अरुण अवस्थी ने बताया कि जिला कार्यकारिणी द्वारा बहुमत से चीफ फार्मासिस्ट, कपिल वर्मा को “कार्यकारी अध्यक्ष” मनोनीत किया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा 4 दिसम्बर से जिले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर धरना के साथ पूर्व घोषित आंदोलन को सफल बनाने में जिले के सभी सदस्य भागीदारी करेंगे।