-इप्सेफ ने ऑनलाइन बैठक आयोजित कर की रक्षामंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना

सेहत टाइम्स
लखनऊ। इप्सेफ की बैठक में कर्मचारियों के हितैषी राजनाथ सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी।
इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक हुई, जिसमें कर्मचारियों-शिक्षक सहित सभी कर्मचारियों के हितैषी राजनाथ सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की गयी।

वीपी मिश्र ने कहा कि देश के करोड़ों कर्मचारी परिवार की दुआयें उनके साथ हैं प्रेमचन्द्र महामंत्री एवं अतुल मिश्रा, राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि देश भर में उनके स्वस्थ होने के लिए मंदिरों में प्रार्थना भी हो रही है।
ज्ञात हो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को गुरुवार को AIIMS में भर्ती कराया गया है, उन्हें गुरुवार दोपहर पीठ में दर्द हुआ था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।
