-केजीएमयू में देहदान का फॉर्म भरकर पूरी की औपचारिकता
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। जीवन में कुछ ऐसा करो कि आने वाली पीढ़ियां याद करें, आपके किये हुए कार्यों से प्रेरणा लें, कुछ ऐसे विचार रखने वाले अंश वेलफेयर फाउंडेशन के संरक्षक राजेन्द्र कुमार सक्सेना ने आज अपने जन्मदिन की 68वीं वर्षगांठ पर अपनी देहदान का संकल्प लिया।
यह जानकारी देते हुए अंश वेलफेयर फाउंडेशन की फाउंडर श्रद्धा सक्सेना ने बताया कि राजेन्द्र कुमार सक्सेना ने किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) से देहदान की औपचारिकता पूरी करने के लिए अपना फॉर्म भर कर यह संकल्प लिया। अपने जीवन में सदैव दूसरों की मदद करने को तैयार रहने वाले राजेन्द्र कुमार कहते हैं कि हर इंसान को आगे आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ ऐसे काम करने चाहिये जो कि उदाहरण बनें।
यह पूछने पर कि देहदान की औपचारिका पूरी करने के लिए आपने अपने जन्मदिन को ही क्यों चुना, इस पर उनका जवाब था, धरती पर मेरे अस्तित्व की शुरुआत होने के दिन से बेहतर मेरे लिए क्या दिन हो सकता था, इसीलिए मैंने इस औपचारिकता के लिए अपने जन्मदिन को चुना। उन्होंने कहा कि औपचारिकता पूरी करने के बाद मन में बहुत शांति है।