-स्टेरॉयड देने के बाद टीबी मरीज की मॉनीटरिंग आवश्यक

सेहत टाइम्स
लखनऊ। बॉम्बे हॉस्पिटल, मुम्बई की डॉ अमिता नेने ने मरीज को टीबी है तो उसे स्टेरॉयड देना चाहिये कि नहीं, विषय पर अपने विचार रखते हुए बताया कि अगर थोड़े टाइम की टीबी है और मरीज को स्टेरॉयड देने की जरूरत है, तो दे देना चाहिये, वरना मरीज की जान को खतरा हो सकता है। इसी प्रकार ब्रेन, हार्ट जैसे अंगों की टीबी है तो स्टेरॉयड देना ही पड़ेगा वरना अगर सिर्फ टीबी की दवा दी गयी तो मरीज की जान को खतरा पैदा हो सकता है। ज्ञात हो यह सवाल इसलिए उठता है कि स्टेरॉयड के सेवन से रोग प्रतिरोधक शक्ति कम होती है, जबकि टीबी के मरीज की रोग प्रतिरोधक शक्ति तो पहले से ही कम होती है तो ऐसे में स्टेरॉयड देना कितना उचित होगा।
डॉ नेने ने यहां होटल ताज में मिडलैंड हॉस्पिटल और सूर्या फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 15वीं रेस्पाइरेटरी एंड क्रिटिकल केयर अपडेट 2023 के मौके पर अपना प्रेजेन्टेशन दिया।
उन्होंने कहा कि स्टेरॉयड देने से पूर्व मरीज की शुगर चेक कर लेनी चाहिये, स्टेरॉयड देने के बाद भी बीच-बीच में मॉनीटरिंग करनी चाहिये कि कोई संक्रमण तो नहीं हो रहा है, उन्होंने कहा कि कभी-कभी टीबी की दवा का रिऐक्शन आ जाता है तो ऐसे में थोड़े समय के लिए स्टेरॉयड देना पड़ता है।
